Assembly Election 2023 : बीजेपी मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, बोले- छोटे लोगों से नफरत करना कांग्रेस को डुबाने जा रही

नई दिल्ली : भारत के पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, नगालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों के आने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है हर कोई पार्टी की जीत की ख़ुशी में ढोल-ताशे पर झूमते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं साथ में कई जगहों पर रंग-गुलार की बौछारे भी की जा रही है.

ऐसे में बताया जा रहा है कि जीत का जश्न मनाने बीजेपी मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है. मैं त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं. इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं.

Also Read – छोटे पर्दे से निकली स्मृति ईरानी कभी मात्र इतने रुपए में करती थी काम, आज है दिग्गज नेताओं में शुमार

Assembly Election 2023 : बीजेपी मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, बोले- छोटे लोगों से नफरत करना कांग्रेस को डुबाने जा रही

पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था. अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था. इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है. अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे है. इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे लोगों से नफरत करना कांग्रेस को डुबाने जा रही.

पीएम मोदी ने कहा कि आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है, ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है, पूर्वोत्तर की देशभक्ति का सम्मान है, प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है. ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है. आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं.

Also Read: Election 2023: बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, NPP के साथ बीजेपी करेगी गठबंधन, तीनों राज्यों में लहराया भगवा