PM Kisan: 15वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा!

Deepak Meena
Published on:

PM Kisan Yojana 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत हर साल किसानों को तीन किस्त में 6000 केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिए जाते हैं। साल 2019 से शुरू हुई इस योजना का लाभ आज देश के 8 करोड़ से ज्यादा किस उठा रहे हैं। अब तक सरकार की तरफ से 14 क़िस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। जल्द ही 15वीं किस्त भी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाना है।

किसान 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो चलो आपको बताते हैं कि किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मन निधि की अगली किस्त कब आने वाली है। जानकारी के लिए बता दे कि, सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मन निधि योजना में परिवर्तन भी किए जाते हैं, जिसकी जानकारी किसानों तक भी पहुंचाई जाती है।

लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जो ई केवाईसी अब तक नहीं करवा पाए हैं तो ऐसे किसानों के खाते में किसके पैसे नहीं आएंगे यदि आप भी नए किसान हैं और अब तक आपने ई केवाईसी नहीं करवाई है तो फौरन करवा ले। सरकार द्वारा हर चार महीने में एक बार ₹2000 की किस्त डाली जाती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली तक किसानों के खाते में किस्त आ सकती है।

ऐसे करें e-KYC प्रोसेस
सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाएं।
अब फॉर्मन कॉर्नर के तहत ‘e-KYC’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
यहां आप अपना आधार नंबर और मांगी गई दूसरी जानकारी दर्ज कर दें।
अब अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सब्‍म‍िट कर दें।