Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों के वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली, तनाव से मिलेगा छुटकारा, स्वास्थ्य में आएगा सुधार

Simran Vaidya
Published on:

Aaj Ka Rashifal 09 October: चलिए बात करते हैं नए महीने की 9वीं तारीख यानी आज सोमवार के भविष्यफल अर्थात दैनिक राशिफल की जहां हम जातकों के कुंडली स्वामी के ग्रह गोचर समेत दिशा संबंधी विषयों में करेंगे खुलकर बात।

वृषभ राशि

मेष राशि वाले जातकों को आज आत्म मनन करने से परहेज करना चाहिए, आप का आत्मचिंतन आपको बीमार कर सकता हैं। आपको आज अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना हैं। आज आपका अधिक से अधिक समय मित्रों के साथ क्रिया करने में गुजरने वाला हैं। आप मनोरंजन में काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं। जिसके चलते आपको सौंपे गए कार्य अधूरे ही रहने वाले हैं जहां आपको बॉस से खरी खोटी सुनने को भी मिल सकती हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातक आज स्वयं को नाना प्रकार की ऊर्जा से परिपूर्ण समझेंगे, एवं आपके आज सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जिससे आपके घर वालों समेत बाहर वाले भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं। आज आपकी सोसायटी में कोई बड़ा मांगलिक सम्पन्न हो सकता हैं। आज बिजनेसमैन समेत नौकरी पेशा लोगो को भी मिलेंगे। आपकी लव लाइफ पहले से और भी अधिक अच्छी होने वाली हैं।

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों को आज स्थानांतरण करना पड़ सकता हैं। आपका आज का दिन सगे संबंधियों समेत किसी शुभ और मांगलिक कार्यों में व्यस्त होंगे। आज बिजनेसमैन संग आपके रिश्ते सुधरेंगे। आज आपके मानसिक तनाव का मिनटों में खत्म होगा। आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली समेत किसी नन्हें मेहमान का आगमन हो सकता हैं। आज आपको होगी यश कीर्ति और वैभव की प्राप्ति।आप आज किसी विषम परिस्थिति से बाहर निकल सकते हैं।