खत्म हुआ किसान आंदोलन! इस तारीख से दिल्ली की सीमाएं खाली कर देंगे किसान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 9, 2021

केंद्र सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में आज तीन कृषि कानून निरस्त होने के बाद आंदोलित किसानों ने आंदोलन वापस लेने का निर्णय ले लिया है। ऐसे में इसको लेकर किसान संगठनों का कहना है कि वह 11 दिसंबर के दिल्ली की पांचों सीमाओं को खाली करना शुरू कर देंगे।

दरअसल, पिछले महीने की 19 नवंबर को पीएम मोदी ने किसानों से माफ़ी मांगी थी। उन्होंने माफ़ी मांगते हुए तीनों कानून वापस लेने का ऐलान किया था। लेकिन उसके बाद भी किसान अपने आंदोलन पर डेट रहे। ऐसे में किसानों का कहना था कि सरकार जब तक संसद में कानून वापस नहीं ले लेती वह वापस नहीं जाएंगे।

उसके बाद भी किसानों ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने की भी मांग रखी थी। साथ ही उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर कानून की मांग की। इसको लेकर सरकार ने कमेटी का गठन भी किया है।