पवन खेड़ा (Pawan Kheda) दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार! धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता, जयराम बोले- हम नहीं डरेंगे

Share on:

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress spokesperson Pawan Kheda) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दावा कांग्रेस ने किया है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है। खेड़ा को फ्लाइट से उतारे जाने के विरोध में पार्टी के अन्य नेता भी उनका समर्थन करते हुए फ्लाइट से उतर गए।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठे थे। तभी उन्हें फ्लाइट से नीचे उतारा गया।

क्यों उतारा गया Pawan Kheda को?

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं। कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 (Indigo flight 6E-204) से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर के लिए जा रहे थे। सभी लोग फ्लाइट में बैठ गए थे, उसी दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया।

Also Read – सुकेश चंद्रशेखर की सेल में छापा, आलीशान जिंदगी जी रहा महाठग, देखें छापेमारी का वीडियो

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि असम पुलिस ने उससे अनुरोध किया था कि पवन खेड़ा को रोका जाए। कांग्रेस ने विरोध जताते हुए कहा कि पवन खेड़ा को हिरासत में लेने की कोशिश की गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पवन खेड़ा हाल ही में अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसे लेकर भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Also Read: Holi 2023: इस दिन मनाई जाएगी गोकुल में छड़ीमार होली, ऐसे हुई थी इस अनोखी रीत की शुरुआत