मुंबई : अप्रैल माह में महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने आज इस मामले में 8 और लोगों की गिरफ्तारी की है. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने इस मामले में बुधवार को 24 लोगों को गिरफ़्तार किया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, पालघर भीड़ हिंसा मामले में गुरुवार को आठ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अधिकारी ने यह भी बताया कि देश में जब लॉक डाउन लगा था और यह घटना घटी थी तब ये गिरफ़्तार लोग भी घटनास्थल पर मौजूद थे. वहीं कुछ की शिनाख्त तो इस घटना से संबंधित वायरल वीडियो के रूप में भी हुई है. इनमे से कुछ लोग वीडियो में हाथ में लाठी लिए देखें जा सकते हैं.
अब तक 186 लोग गिरफ़्तार…
गुरुवार को संतों की हत्या के मामले में 8 और बुधवार को 24 लोग गिरफ़्तार किए जाने के साथ अब तक इस मामले में कुल 186 लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. इनमे 11 की शिनाख़्त नाबालिग के रूप में हुई है. बता दें कि इस साल 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में एक भीड़ ने साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. दो साधु कार से गुजरात के सूरत जा रहे थे, इस दौरान पालघर में चोरी की आशंका होने पर भीड़ ने साधुओं और उनके ड्राइवर पर हमला बोल दिया.