इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार सुबह एक और बड़ा ब्लास्ट हुआ है। खास बात यह है एक अबकी बार यह ब्लास्ट कोई मस्जिद में नहीं हुआ है, बल्कि यह ब्लास्ट एक ट्रेन में हुआ है। पाकिस्तान के पेशावर से क्वेटा शहर जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। इस धामाके में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 यात्री घायल हैं।
यह ब्लास्ट तब हुआ जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। हालांकि, अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट जाफर एक्सप्रेस की बोगी नंबर 4 में हुआ है। हालांकि, अभी धमाकों के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।
Also Read – नेपाल: विस्फोट में सांसद और उनकी मां गंभीर रूप से घायल, विदेश किए जा सकते है शिफ्ट
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ था। ये ब्लास्ट एक मस्जिद में हुआ था, जिसमें कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं और 63 लोगों की मौत जी जानकारी सामने आई थी।