Heat Wave: इन राज्यों पर बरपेगा भयंकर गर्मी का प्रकोप, गंभीर हो सकती है ‘लू’ की स्थिति

Mohit
Published on:
Indore Weather

नई दिल्ली: मार्च महीने के आखिरी में गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देशभर में कई राज्य हीट वेव (Heat Wave) का शिकार हो गए हैं. इसके चलते आम जीवन भी काफी प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में यह गर्मी और भी बढ़ने वाली है. कई राज्यों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार तक भी जा सकता है.

यह भी पढ़े – पैरों के आकार से जानें स्वभाव के सारे राज़

वहीं, दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में हीट वेव की और भी ज्यादा बढ़ सकती है. गमी के माहौल से फ़िलहाल अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पालावत ने कहा, “मैदानी इलाकों में हवा की गति धीमी हो रही है. तापमान में वृद्धि होगी, जिससे दक्षिण हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों और उत्तर राजस्थान में हीट वेव होगी. अगले 8 से 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.”

यह भी पढ़े – Oscar 2022 Slap Incident: बवाल के बाद Will Smith ने मांगी माफ़ी, Chris Rock से कही ये बात!

वहीं, भीषण गर्मी का कहर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में गर्म हवाओं का असर भी देखने को मिल रहा है.