Oops Moment: उड़ने लगी Urvashi Rautela की स्कर्ट, हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड हसीनाएं की ड्रेस कई बार उनको सबके सामने अनकंर्फटेबल (Uncomfortable) फील करा देती है। इसके चलते उन्हें कई बार ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार होना पड़ता है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के ड्रेसिंग स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है। वह अक्सर ही अपने नई ड्रेसिंग स्टाइल से अपना जलवा दिखाती रहती है और लोग इनको काफी पसंद भी करते है।

उर्वशी रौतेला को भी ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा। उर्वशी रौतेला को इस बार छोटी स्कर्ट पहनना महंगा पड़ गया। उन्होंने इतनी छोटी स्कर्ट पहन ली, जिसके चलते उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा। इस मौके का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

Also Read – Urvashi Rautela ने हॉट अदाओं से फैंस को किया मदहोश, पूल किनारे दिए बोल्ड पोज

छोटी स्कर्ट में हॉट लग रही थी उर्वशी

उर्वशी रौतेला के इस वायरल वीडियो में वह एयरपोर्ट पर है। इस वीडियो में उन्होंने क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है जिसमे वह बहुत हॉट लग रही थी। एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले उर्वशी मीडिया के सामने पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवाती हैं और इसी के चलते वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं।

उर्वशी हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार

वीडियो में दिख रहा है कि मीडिया के सामने उर्वशी मास्क निकाल कर पोज़ देती है। इसके बाद फिर वह एयरपोर्ट के अंदर जाती है। उर्वशी गेट पर खड़ी रहती है और मोबाइल में कुछ देख रही होती है, तभी उनकी स्कर्ट हवा से उड़ने लगती है। पहली बारी में तो वह जल्दी से अपनी स्कर्ट निचे कर लेती है, लेकिन दूसरी बारी में उनकी स्कर्ट ज़्यादा उड़ जाती है। उर्वशी बहुत कोशिश करती है लेकिन फिर भी उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे में आ जाता है।

उर्वशी की आने वाली फिल्में

उर्वशी की आखरी फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ थी, इसमें उन्होंने गौतम गुलाटी के साथ काम किया था। यह फिल्म फ्लॉप रही थी। News Fast की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी की आने वाली फिल्म तेलुगू फिल्म ‘ब्लैक रोज’ होगी। यह मूवी उनकी तमिल सिनेमा में पहली मूवी रहेगी। वहीं उर्वशी रौतेला हॉलीवुड में भी एंट्री मार सकती है।

Also Read – Urvashi Rautela ने एम्बेलिश्ड गाउन पहन ढाया कहर, हॉट अदाओं पर फिदा हुए फैंस