Online Fraud : क्राइम ब्रांच इंदौर ने आवेदक के ठगे पैसे कराएं वापस

Shivani Rathore
Updated on:
job fraud

इंदौर (Indore News) : पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(क्राइम) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक सफात बैग निवासी इँदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा एक्सिस बैंक का अधिकारी बनकर कॉल पर आवेदक को नया क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर आवेदक के एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आये ओटीपी व अन्य गोपनीय जानकारी लेकर उसके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 47,294/- रुपए “Bihar Power Company” के अकाउंट पर ट्रांसफर कर ठगी की गई थी।

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से उनि जीवन बारिया एवं आरक्षक महेश नायक द्वारा त्वरित कार्यावाही कर संबंधित कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित संपूर्ण 47,294/- रूपये की राशि आवेदक के क्रेडिट कार्ड में सकुशल वापस कराई गई।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा बैंक अधिकारी/कर्मचारी बनकर फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट, ओटीपी ,यूपीआई पिन की जानकारी मांगी जाती है तो शेयर न करें अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस प्रकार की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करे।