6 जून को लॉन्च होगा OnePlus का नया मॉडल, ये होंगे बेहतरीन फीचर

Share on:

वनप्लस अब जल्द ही अपना नया मॉडल लॉन्च करने वाला है वनप्लस ने भारत बाजार में एक और नया फोन लाने का ऐलान कर दिया है 6 जून को कंपनी वनप्लस 11 5G मार्वल ओडीसी को रिलीज करेगी। भविष्य में आने वाला स्मार्टफोन मौजूद वनप्लस 11 5G का स्पेशल एडिशन होगा इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी ओरिजिनल मॉडल जैसे ही होंगे। स्मार्टफोन कंपनी ने दावा किया है कि नए फोन को 3D माइक्रो क्रिस्टलाइन रॉक से तैयार किया जाएगा इस हैंडसेट को मार्वल जैसी फिनिशिंग मिलेगी और वजन इसका हल्का रहेगा।

 

वनप्लस के आने वाला मॉडल यानी वनप्लस 11जी मार्बल ओडीसी का डिजाइन काफी यूनिक रहेगा। इसके अंदरूनी फीचर्स में शायद ही कोई बदलाव हो लेकिन इसमें कुछ खूबियां मिलेगी जो वनप्लस 11 के मौजूदा हैंडसेट में नहीं है। हालांकि अपकमिंग फोन को केवल 16 GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वही दूसरी तरफ देखा जाए तो वनप्लस 11 का स्टैंडर्ड मॉडल 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता हैं।

https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1663073710679416833

 

अगर वनप्लस 11 के नार्मल मॉडल की बात की जाए तो वह ग्रीन और ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। वनप्लस ने ट्वीट किया है कि नया ओडिसी फोन पुराने पावरहाउस के साथ आएगी। हालांकि इसका डिजाइन काफी अलग और बेहतरीन रहेगा।

 

कैमरा फीचर्स

नए मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की पावर मिलेगी। इसके अलावा हेजलबैंड से लैस ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप का बेनिफिट भी मिलेगा। साथ ही इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 48MP का IMX581 का अल्ट्रा वाइड और 32MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। साथ ही वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी रहेगा। वैसे तो ये स्पेशल एडिशन है लेकिन फिर भी साधारण मॉडल की तरफ इसके साथ रेड कलर की केबल के साथ चार्जर भी दिया जाएगा। नए फोन में 5G कनेक्टिविटी,अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।