‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की उड़ी धज्जियां, कचरे में फेंके सागौन के पौधे

Shivani Rathore
Published on:

MP News : इन दिनों प्रदेशभर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर एक ओर जहां जनता अपने शहरों में हजारों पौधे लगाकर हरा-भरा बना रही है। वहीं दूसरी ओर एमपी के एक जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने पीएम मोदी के इस अभियान की धज्जियां उड़ाकर रख दी है।

दरअसल, रेहटी के ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे में 300 से ज्यादा हरे-भरे सागौन के पौधे फेंके गए हैं। हैरानी की बात यह है कि यह पौधे कब और किसने फेंके इसकी भनक अधिकारियों को अभी तक नहीं लग पाई है ना ही वन विभाग को इस बात की जानकारी है।

पौधे फेंके हुए मिलने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और दोनों विभागों की टीम ने पल्ला झाड़ लिया। वहीं इस मामले पर सीएमओ ने कहा- हमें सागौन के पौधे की क्या जरूरत? तो रेंजर ने कहा-कि ये हमारे विभाग के पौधे ही नहीं है।

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के जरिए देश भर में करोड़ों पौधारोपण करने का सपना देखा था, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश को हरा-भरा बनाया जा रहा है। इस कड़ी में सीएम मोहन यादव ने भी रिकॉर्ड तोड़ पौधरोपण कर नया कीर्तिमान रचा है।

आपको बता दे कि इंदौर में भी ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत 11 लाख पौधे रोपे गए, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, सीएम मोहन यादव, एक्टर सुनील शेट्टी समेत तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। इंदौर को हरा भरा बनाने की कवायद अभी भी जारी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की इस मुहीम ने पूरी शहर को क्लीन सिटी के साथ-साथ ग्रीन सिटी बना दिया है।