ईद के स्पेशल मौके पर Katrina kaif ने पहना बेहद ही सिंपल ऑउटफिट, सादगी के मुरीद हुए फैंस, देखें वीडियो

Simran Vaidya
Published on:

इस बात से तो हम सभी भलीभांति वाकिफ हैं कि ईद हो या दिवाली, बॉलीवुड में प्रत्येक फेस्टिवल बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं और इस वक़्त भी कुछ ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ दिन पूर्व ही, बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी रखी जिसमें कई दिग्गज स्टार्स शामिलने शिरकत की थी और अब ईद के स्पेशल ओकेजन पर, सलमान खान (Salman Khan) की बहन, अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने एक बेहद ही बड़ी ग्रैंड ईद के जश्न का आयोजन किया। इस स्पेशल ईद की पार्टी में अभिनेता सलमान, प्रीति जिंटा, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी और रितेश देशमुख सहित कई सारे स्टार्स आए थे। अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की ईद पार्टी की गेस्ट सूची में सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड (Salman Khan Ex Girlfriend), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी शामिल थीं। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की सुंदरता ने सभी फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना दिया! आप भी देखें विक्की कौशल की पत्नी (Vicky Kaushal Wife) की लेटेस्ट तस्वीरें…

प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ? दुपट्टे और हाथ से छिपाया बेबी बंप! ईद की पार्टी  से वीडियो वायरल

खुले हुए बाल, कानों में झुमके और अनारकली सूट…

bollywoos actress kaitrina kaif looks absolutely gorgeous in deep neck anarkali kurta see her latest look Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar | Katrina Kaif Photos: अनारकली सूट

जैसा हद से ज्यादा वायरल हो रहे कैटरीना के इस लेटेस्ट लुक के विषय में हमने आपको अभी बताया, अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की ईद बैश में सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड, कैटरीना कैफ भी सिम्पल और साधारण अंदाज में शिरकत करने पहुंची थीं। कैटरीना का ईद-स्पेशल लुक फैंस को काफी ज्यादा भाया है और उनके ओपन हेयर, उनके कानों में शोभा दे रहे बड़े-बड़े झुमके और उनका ब्यूटीफुल अनारकली ड्रेस… ओवरआल उनके पुरे लुक ने लोगों का दिल लूट लिया है!

Katrina के ईद स्पेशल लुक ने लोगों को किया मदहोश!

जैसा की आपने तस्वीरों में देखा कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने एक बहुत ही सुंदर, चिकनकारी कढ़ाई वाला अनारकली ड्रेस पहना हुआ था। जिसका नेक काफी डीप है और अभिनेत्री ने अपना क्लीवेज भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। साथ ही बार्बी गर्ल ने इस अनारकली सूट के साथ काफी कम ऐक्सेसरीज ली हैं, यानी की केवल उनके कानों में झुमके हैं और एक उंगली में रिंग हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस अवतार को स्ट्रेट हेयर और जूतियों के साथ पूरा किया है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस कैटरीना सलमान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी में अपने पति(Katrina Kaif Husband) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के बिना स्पॉट की गई थीं। फैंस ऐसी आशा कर रहे हैं कि इस पार्टी की कोई इन्साइड फोटोज सामने आए एवं कैटरीना और सलमान उन्हें एक ही फ्रेम में साथ दिखाई दें।