मंत्री सिलावट के निर्देश पर नगर निगम ने न्याय नगर पुल के चौड़ीकरण का काम शुरू

Akanksha
Published on:

इंदौर 05 जनवरी, 2022
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 76 में पुल का चौड़ीकरण एवं पाइप कल्वर्ट निर्माण का कार्य प्रशस्त हो गया है। इन कार्यों से कनाड़िया, बेगमखेड़ी, चौहानखेड़ी, गारी पिपलिया सहित अन्य गांव लाभान्वित होंगे। नगर पालिक निगम के पुल प्रकोष्ठ विभाग द्वारा न्याय नगर पुल की डिजाइन एवं चौड़ीकरण कार्य तथा कनाड़िया ग्राम में चौहानखेड़ी सेवाकुंज अस्पताल के पास पाईप कल्वर्ट के निर्माण कार्य हेतु निविदा जारी कर दी गई हैं।

ALSO READ: जीतू पटवारी ने भारत की अर्थव्यवस्था पर उठाया सवाल, पीएम मोदी पर भी कसा तंज

पुल के डिजाईन एवं चौड़ीकरण कार्य का अनुमान पत्रक एक करोड़ 62 लाख रूपये है। कार्य की समयावधि 8 माह है। इसी तरह पाईप कल्वर्ट के निर्माण कार्य का अनुमान पत्रक 59 लाख 42 हजार 480 रूपये है।