इंदौर – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सहयोग से 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के अवसर पर विधानसभा 1 के सुंदर नगर स्थित रिद्धि-सिद्धि गार्डन पर 4 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों व विधानसभा के प्यारे बच्चों को सनातनी धर्म की रक्षा की प्रेरणा देती फिल्म “चार साहिबजादे” दिखाने का आयोजन किया गया।
आयोजन में प्रमुख रूप से मंत्री पुत्र एवं पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। इस दौरान आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सिख समाज के वीर महात्मा परम पूज्य गुरु गोविंद सिंह व उनके बेटों ने हमारे देश व समाज के लिए बलिदान दिया। उसको ध्यान में रखते हुए आज 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जाए।
इसका निर्णय किया और उस बात को ध्यान में रखते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा “चार साहबजादे” फिल्म, जो गुरु गोविंद सिंह के बेटों के पराक्रम पर बनी है, दिखाने का निर्णय किया था,ताकि बच्चो में भी वीरता पराक्रम का भाव जागे। आकाश विजयवर्गीय ने बच्चो संग नीचे दरी पर बैठ कर पूरी फिल्म देखी, अपने बीच लोकप्रिय जननेता को फिल्म देखता देख बच्चों का उत्साह कई गुना बढ़ गया था।