25 जून को खालसा स्टेडियम से गोपाल मंदिर तक निकाली जाएगी यात्रा, मुख्यमंत्री को भी दिया रथयात्रा का न्यौता

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) इंदौर की जगन्नाथ रथयात्रा इस वर्ष रविवार, 25 जून को राजमोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम से प्रारंभ होकर राजबाड़ा स्थित गोपाल मंदिर तक निकाली जाएगी। रथयात्रा में सभी समाजों के धर्मनिष्ठ बंधु शामिल होंगे। यात्रा की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Image result for rath yatra | Rath yatra, Lord jagannath, Festivals of ...

इस्कॉन मंदिर इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, भवन निर्माण समिति के चेयरमैन पी.डी. अग्रवाल कांट्रैक्टर एवं रथयात्रा संयोजक हरि अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को सलकनपुर में देवी लोक के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को रथयात्रा का न्यौता दिया गया।

मुख्यमंत्री ने स्वामी महामनदास का शाल- श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। मंदिर परिवार की ओर से मुख्यमंत्री एवं साधना सिंह का सम्मान भी किया गया। रथयात्रा की व्यापक तैयारियां महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मार्गदर्शन में शुरू हो गई है। समन्वयक अनिल भंडारी एवं शैलेंद्र मित्तल ने बताया कि शहर के सभी समाजों के श्रद्धालु इस रथयात्रा में शामिल होंगे। अनेक विदेशी भक्त एवं देश के अन्य इस्कॉन मंदिरों के संत भी इस रथयात्रा में भागीदार बनेंगे।