एनिवर्सरी पर जेनेलिया ने पति रितेश को रील शेयर करते हुए किया विश

Shivani Rathore
Published on:

बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स रितेश देशमुख और जेनेलिया को उनके फैंस बहुत चाहते हैं। बॉलीवुड के चहेते कपल आज अपनी एनिवर्सरी मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट द्वारा खास अंदाज में रितेश को विश किया है। उन्होंने इस पोस्ट में एक रील शेयर की है। ऐसे भी यह कपल सोशल मीडिया पर काफ़ी दिलचस्प रील्स शेयर करते रहता है।

रितेश और जेनेलिया अक्सर साथ में मिलकर सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करते रहते हैं। लेकिन आज 3 फरवरी को इस कपल की एनिवर्सरी है। जिसको इन्होने काफ़ी रोमांटिक अंदाज़ में मनाया है। दोनों ही कलाकार साथ में अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हैं। अपनी एनिवर्सरी के मौके पर एक्ट्रेस ने पति रितेश देशमुख के लिए एक खास रील इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही जेनेलिया ने रील के कैप्शन में एक खास नोट भी लिखा।

जेनेलिया ने अपनी रील में लिखा – मेरी प्यारे नवरा, यह रील बिल्कुल हम जैसी है। मैं, लगातार तुमसे कुछ चाह रही हूं, तुमबिल्कुल इसके विपरीत कर रहे हो, मैं- पूरी तरह से परेशान हूं, तुम- हो गई है। पता नहीं क्या गलत हुआ… ही ही ही’। एक्ट्रेस ने आगे लिखते हुए कहा की लेकिन मुझे लगता है कि यह प्यार है- हमेशा एक साथ रहना, हमेशा कुछ खास बनाना, कभी हार न मानना और हमेशा एक-दूसरे के साथ बने रहना, आई लव यू रितेश देशमुख, हैप्पी एनिवर्सरी लव’।

आपको बता दें की हाल ही में इस कपल ने साथ में एक मराठी फिल्म की थी, जिसका नाम था ‘वेड’। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को ख़ूब पसंद किया था। यह फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसे डायरेक्ट भी खुद रितेश देशमुख ने ही किया था।