OMG! बिना प्रॉपर ट्रेनिंग के विमान उड़ा रहे Spicejet के पायलट, DGCA ने लिया बड़ा एक्शन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 13, 2022

नई दिल्‍ली: विमानन कंपनी स्‍पाइसजेट (SpiceJet) को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है. दरअसल, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की जांच में स्‍पाइसजेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि, स्‍पाइसजेट के पायलट बिना प्रॉपर ट्रेनिंग के विमान उड़ा रहे थे.

यह भी पढ़े – सरेआम तमंचा कमर में लगाएं घूम रही थी लड़की, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें Video

DGCA प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि, “स्‍पाइसजेट के 90 पायलट बिना पूरा प्रशिक्षण लिए ही बोइंग 737 मैक्‍स एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे. मामला सामने में आते ही इन सभी पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है. अब वे पूरा प्रशिक्षण लेने के बाद ही इस एयरक्राफ्ट को उड़ा सकेंगे. DGCA उन दोषियों के खिलाफ भी सख्‍त कार्रवाई करेगा जो इस लापरवाही में शामिल हैं. पायलटों को भी वापस प्रशिक्षण पर भेज दिया गया है. अब वे पूरी तरह ट्रेनिंग लेने के बाद ही काम पर लौट सकेंगे.”

यह भी पढ़े –  indore : शहर की सड़को के लिए जल्द बनेगा मास्टर प्लान, एक्सपर्ट करेंगे मंत्री से बात

बीते दिनों एक बड़ा हादसा भी टल गया था. दरअसल, स्पाइस जेट (Spicejet) का एक विमान बिजली के एक पोल से टकरा गया. जिसके बाद जानकारी सामने आई कि प्लेन को किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, फ्लाइट का एक हिस्सा पोल से टकराकर टूट गया. वहीं, बिजली का खंभा पूरी तरह से एक ओर झुक गया.