Numerology : अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है।
इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।
अंक 1
अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों के बारे में भी खुलकर बात करें,जो आपको परेशान कर रही हैं।
शुभ अंक-9
शुभ रंग- हरा
अंक 2
किसी को आपकी बातों से ग़लतफ़हमी हो सकती है। कार्यस्थल पर स्थायित्व बना रहेगा।
शुभ अंक-7
शुभ रंग-लाल
अंक 3
आज का दिन मौज मस्ती के नाम रहेगा। आज सगे संबंधियों से मुलाकात हो सकती है, फोन या मेल के द्वारा भी संपर्क हो सकता है।.
शुभ अंक-11
शुभ रंग- नारंगी
अंक 4
आज पेशेवरो में नयी उर्जा का संचार हो सकता है। यह किसी भी परियोजना को शुरू करने के लिए एक अच्छा दिन है। सहकर्मी आपके मददगार साबित होंगे।
शुभ अंक-21
शुभ रंग -सफेद
अंक 5
आज आप विनम्र रहेंगे और दूसरों की स्वार्थरहित सेवा करेंगे। दूसरों को संतुष्ट करने के लिए अपना समय, स्थान, पैसा भी लगायेंगे। लोग आपकी इसके लिए तारीफ करेंगे।
शुभ अंक-25
शुभ रंग-नीला
अंक 6
कार्य संबंधी यात्रा पर जाने की सम्भावना है। पत्र, ईमेल द्वारा बात करते समय समय सावधान रहें।
शुभ अंक- 12
शुभ रंग- गहरा नीला
अंक 7
आज के दिन अगर आप वाहन, दवाई या सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा।
शुभ अंक-8
शुभ रंग-बैंगनी
अंक 8
आप अपने निवेश को दोबारा परखें और जहां जरुरी हो उसमे बदलाव लाये।आज का दिन काफी लाभप्रद है और उसे बेकार न जाने दे।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- गुलाबी
अंक 9
आपके नए विचार से वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित होंगें। ऑफिस में नयी पहचान बनेगी। कुल मिलकर दिन हल्का-फुल्का गुजरेगा।
शुभ अंक-16
शुभ रंग-फिरोजी
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews