Numerology 19 May: इन 3 मूलांक वाले जातकों की आय में होगी वृद्धि, तमाम इच्छाएं होंगी पूरी, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 19 May: Ank Jyotish, 2023: आज 19 मई दिन शुक्रवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक।

मूलांक 5

Mulank 5 Jyotish 16 may 2023 Numerology Prediction: सफलता की अच्छी  संभावनाएं हैं, भटकाव से बचें - ank jyotish mulank 5 for 16 may 2023  numerology prediction number five today check your lucky colors tlifdr -  AajTak

मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन काफी खुशनुमा रहने वाला है। अपने फोकस को ध्यान में रख कर काम को पूरा करने का प्रयास करें। ऑफिस के काम में आपको सहभागी की मदद से समय से व आसानी से काम पूरा हो जायेगा। इस मूलांक के लोगों को लेखन से जुड़े हैं तो आज आपको कोई बड़ी उपाधि जरूर प्राप्त हो सकती हैं। किसी काम से आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है। आज आपकी सैलरी में इजाफा हो सकता हैं। आज आपको आय के नए नए स्त्रोत मिलेंगे एवं आप इसका भरपूर लाभ भी उठाएंगे।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 7

Mulank 7 Jyotish 16 may 2023 Numerology Prediction: बातें अनसुनी न करें,  आलोचनाओं से अप्रभावी रहें - ank jyotish mulank 7 for 16 may 2023 numerology  prediction number seven today check your lucky colors tlifdr - AajTak

मूलांक 7 वालों के लिए तरक्की के नए रास्ते मिलेंगे। इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही जो नौकरी पेशा लोग हैं, उनकी पदोन्नति हो सकती है। मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। करियर और व्यापार में वरिष्ठों सहपाठियों का सहयोग मिलेगा। साथ ही लाभ, प्रबंधन और प्रशासन के मामले पक्ष में रहेंगे। वहीं पिता के साथ संबंध अच्छे होंगे। साथ ही कारोबारियों को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं कारोबार का विस्तार भी कर सकते हैं। आपकी लंबे समय से कोई अधूरी इच्छा आज अवश्य ही पूरी होगी।

मूलांक 9

Mulank 9 Jyotish 19 may 2023 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले कामकाज  में सरलता दिखाएंगे, इन बातों से रहें सतर्क - ank jyotish mulank 9 for 19  may 2023 numerology prediction number

मूलांक 9 के लिए आज का समय आपके व्यक्तित्व को और बुलंद करेगा। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बढ़ेंगे। वहीं इस समय पुराने निवेश से भी आपको लाभ मिल सकता है। साथ ही अगर इस समय आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के भी योग बन रहे हैं। छात्रों के लिए यह अवधि शुभ साबित हो सकती है। यदि आप विवाहित है तो, आज आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी एवं आप साथ में अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे।