Numerology 16 May: इन 3 मूलांक वाले जातकों की आय में होगी वृद्धि, ऋण से मिलेगा छुटकारा, सोच समझकर करें निवेश

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 16 May: Ank Jyotish, 2023: आज 16 मई दिन मंगलवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक।

इन 3 मूलांक वाले जातकों की आय में होगी वृद्धि, ऋण से मिलेगा छुटकारा, सोच समझकर निवेश करें। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

Also Read – Live Darshan : हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 5

Mulank 5 Jyotish 08 may 2023 Numerology Prediction: मूलांक 5 वालों के आज कामकाज में वृद्धि होगी, जोखिमपूर्ण कार्यों से बचें - ank jyotish mulank 5 for 08 may 2023 numerology prediction

धन सम्बन्धी मामलों में आप आगे बढ़ेंगे। आपको पेट से सम्बन्धित समस्या आ सकती है। सम्पत्ति में निवेश सोच समझकर करें तभी बेहतर होगा। सतर्क होकर कार्य करने की जरूरत है। मित्र वर्ग आपको अच्छा सहयोग प्रदान करेंगे। किसी त्योहार विशेष की तैयारी में लगे रहेंगे।समाज में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बाहरी यात्रा का कार्यक्रम सुखद और फलदायी रहेगा। थोड़ा सा मानसिक तनाव रह सकता है। आप हर किसी से अपना काम निकलवाने में सफल होंगे। किसी अपरिचित पर विश्वास करना गलत निर्णय होगा। प्रेम और रोमांस के मामले में स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी।

मूलांक 6

Mulank 6 Jyotish 11 March 2023 Numerology Prediction: मूलांक 6 वालों को होगा धन लाभ, करें इस रंग का प्रयोग - ank jyotish mulank 6 for 11 March 2023 numerology prediction number

आर्थिक और व्यापारिक तौर पर शानदार सफलता मिल सकती है। पहले से कहीं अधिक अधिकार सम्पन्न होंगे। भावनाओं के भाव में बहने या लापरवाही से बचना चाहिए। स्वभाव में विनम्रता का भाव रखेंगे। परिवार के साथ सम्बन्ध मधुर बनेंगे। आप धन कमाने के कई अवसर अपनाएंगे। आप में सहनशीलता की कमी नहीं है। आसपास की यात्रा पर जा सकते हैं। गुप्त शत्रुओं में वृद्धि हो सकती है। फिर भी आपका पराक्रम बढ़ेगा। संतान से संतुष्टि प्राप्त करेंगे। आपको निवेश आज सोच समझ कर करना होगा। आज आपकी आय में वृद्धि होने के योग भी प्रबल बन रहें हैं।

मूलांक 7

Mulank 7 Jyotish 10 May 2023 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 7 वालों का दिन - Ank jyotish mulank 7 for 10 May 2023 numerology prediction number seven today check your lucky colors tlifds - AajTak

आज आपमें आत्मविश्वास और मनोबल अच्छा रहेगा। आयात-निर्यात, व्यापार और गेस्ट का साथ रहेगा। धन लाभ के जबरदस्त आसार बने हुए हैं। काम को समय पर पूरा करने का दबाव आप पर होगा। आपकी साख और प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है। सोचे हुए कार्य बनेंगे। लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतेंगे, तो बेहतर होगा।आज आप किसी तीर्थ स्थान या धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं। व्यापार और नौकरी को लेकर यात्राएं काफी करनी पड़ सकती हैं। राजकीय कार्य संपन्न होंगे। कहीं से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है।