अब ट्रेन नहीं हवाई यात्रा कराएगी मध्यप्रदेश सरकार, CM शिवराज इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने का प्रयास किया जा रहा है। शिवराज सरकार एक और जहां बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा करवा रही है तो ऐसे में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई यानी रविवार को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए यात्रियों को इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि इसमें 24 पुरुष और 8 महिलाएं सवार होकर प्रयागराज के दर्शन के लिए जाएगी।

21 मई को यात्रा होगी शुरु
बता दें कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अभी तक कई बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन यात्रा पर भेज चुके हैं। इसी बीच अब शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई सफर के द्वारा तीर्थ यात्रा पर भेजने की तैयारी में लगी है। ऐसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई को इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाकर 24 पुरुष और 8 महिलाओं को प्रयागराज दर्शन के लिए भेजेंगे।

अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्म डॉ. राजेश राजौरा ने मंत्रालय में तैयारियों की समीक्षा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि अब मध्य प्रदेश बुजुर्गों को वायुयान से तीर्थ दर्शन कराने में पहला प्रदेश बनेगा। इससे पहले यात्रियों को रेल मार्ग के द्वारा तीर्थ यात्रा पर भेजा जा चुका है।

इस यात्रा के तहत बुजुर्गों की रहेगी यह पात्रता
शिवराज सरकार के द्वारा इस यात्रा के दौरान बुजुर्ग यात्रियों की पात्रता में बदलाव किया गया है। इसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं होंगे उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। विमान यात्रा 21 मई को सुबह 9:50 को भोपाल एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंडिगो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।प्रयागराज जाने वाले 32 तीर्थ यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा।

Also Read – Twitter यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब अपलोड कर पाएंगे 2 घंटे का वीडियो, एलन मस्क ने किया ऐलान

इतने घंटे में पूरी होगी तीर्थ यात्रा
बता दें कि तीर्थयात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस भोपाल लौट आएंगे। इन यात्रियों की केवल 24 से 36 घंटे की पूरी यात्रा रहेगी। 4 से 5 दिन का समय रेल मार्ग से यात्रियों को लगता था, लेकिन हवाई सफर में समय कम लगता है और बुजुर्ग सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर वापस लौट आते हैं। इसीलिए सरकार की तरफ से अब हवाई सफर करवाने का प्लान बनाया गया है।

इन जगहों पर यात्रा कर सकेंगे बुजुर्ग
डॉ. राजौरा ने जानकारी देते हुए कहा कि तीर्थ दर्शन योजना का प्रथम चरण 21 मई से शुरू होगा। वही 23 मई को आगरा मालवा जिले के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे ।इसके बाद 26 मई को देवास के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे। इससे पहले 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से रवाना होकर आगरा एयरपोर्ट मथुरा वृंदावन भी जाएंगे। इसी तरह 3 जून, 4 जून, 6 जून, 8 जून, 9 जून से 19 जुलाई तक मुख्यमंत्री कि इस योजना के तहत बुजुर्गों को वायुयान के तहत तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।