अब चाहकर भी पिता नहीं बन सकते Saif Ali Khan, करीना कपूर ने बताई वजह

Ayushi
Published:

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) का इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। आज भी इन्हें पूरी इंडस्ट्री के साथ तमाम लोग जानते हैं। सैफ अली खान ने बॉलीवुड में अब तक सभी हिट फ़िल्में ही दी है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है। इसके चलते ही आज इन्हे हर कोई जनता है। अभी हाल ही में इनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अब चाहकर भी पिता नहीं बन सकते हैं। जी हां, इसको लेकर सैफ अली खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए है। हर जगह इन्हीं की ही बात हो रही है। जैसा कि आप सभी जानते है सैफ अली खान नवाबों जैसी जिंदगी जीना पसंद करते हैं।

अब चाहकर भी पिता नहीं बन सकते Saif Ali Khan, करीना कपूर ने बताई वजह

Must Read : Heat Wave: अगले 5 दिनों तक बढ़ेगा भीषण गर्मी का कहर, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

जानकारी के मुताबिक, इस बात के सामने आने के बाद सैफ अली खान को काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा है। दरअसल, ये बात बिलकुल सही है कि सैफ अली खान अब चाह कर भी पापा नहीं बन पाएंगे। अब करीना ने सैफ को ऐसा क्यों कहा है ये जानते हैं। बताया जा रहा है कि करीना कपूर ने सैफ को ये साफ़ कह दिया है कि अब दुबारा कभी भी पिता नही बनेंगे।

दरअसल, करीना ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दुबारा पिता बनाने के बाद भूलकर भी मत सोच लेना। इस बयान के बाद कपल काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल, सैफ अली कि उम्र 60 साल हो गई है ऐसे में करीना ने ये कहा है कि अब 60 साल की उम्र में पिता बनने के बारे में सोच भी मत लेना। इसका सीधा मतलब ये है कि करीना अब तीसरी बार मां नहीं बनना चाहती है। इसलिए अब सैफ अली खान पिता नहीं बन पाएंगे।