बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट के चलते देश के कई राज्यों में अनलॉकिंग शुरू हो गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में काफी हदतक छूट दी जा रही है, हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी अनलॉकिंग की स्पीड को कुछ स्लो करने की जरूरत है.
एम्स मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. नवीत विग के मुताबिक, अनलॉकिंग को बेहद धीमी गति से लागू करने की ज़रूरत है. अभी भी हॉटस्पॉट का ध्यान रखना ही होगा, हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन जरूर किया जाए. क्योंकि ये नहीं भूलना चाहिए कि अभी देश में करीब 10 लाख एक्टिव केस हैं.
एक इंटरव्यू में डॉ. नवीत विग ने कहा कि अगर थोड़ा पैनिक रहता है, तो अभी ठीक है. क्योंकि अभी भी 80-85 हज़ार केस हर रोज़ आ रहे हैं, यानी वायरस अभी भी मौजूद है. ऐसे में अभी भी कोविड गाइडलाइन्स का पालन, जिसमें साफ मास्क का प्रयोग काफी जरूरी है.