अब 25 जुलाई से होगी जेईई मेन 2022 सेशन 2 एग्जाम, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

diksha
Published on:

JEE Main 2022 जुलाई सेशन से जुड़ी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा की तारीखों में कुछ बदलाव किया गया है. आज एजेंसी की ओर से संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है. JEE Main 2022 Session 2 का आयोजन 25 जुलाई 2022 से किया जाएगा. सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार 21 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main 2022 Session 2 के लिए 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जुलाई तय की गई थी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के डायरेक्टर जनरल के मुताबिक 21 जुलाई की जगह 23 जुलाई से यह परीक्षा आयोजित होने के बाद कहीं जा रही थी. हालांकि, अब NTA ने नोटिस जारी करते हुए आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है.

NTA ने JEE Main 2022 Session 2 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव के साथ एडमिट कार्ड के संबंध में भी जानकारी जारी की है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लगभग 6.29 लाख उम्मीदवार 21 जुलाई से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. यह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के आधार पर डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसकी प्रिंट जरूर अपने पास निकाल कर रखें और एहतियात के तौर पर सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें.