अब विदेश यात्रा करने वाले भारतियों को लगेगा बूस्टर डोज? स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात!

नई दिल्ली: आज यानी 27 मार्च से भारत ने अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगा बैन हटा दिया है. यह बैन कोरोना (Corona) महामारी के चलते मार्च 2020 में लगाया गया था. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विदेश जाने वाले और वहां से देश में आने वाले भारतियों को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने पर विचार भी कर रहा है.

यह भी पढ़े – IPL 2022: पहले मुकाबले में KKR की शानदार जीत, इतने विकेट से हारी CSK

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, विदेश यात्रा करने वाले भारतीयन को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने पर विचार चल रहा है. साथ ही यह भी चर्चा चल रही है कि भारतियों को बूस्टर डोज की खुराक निशुल्क दी जाए या उसका शुल्क लिया जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि “स्वास्थ्य मंत्रालय उन लोगों के लिए कोविड वैक्सीन के प्रीकॉशन डोज की संभावनाओं पर चर्चा कर रहा है, जिन्हें नौकरी, शिक्षा, खेल आयोजनों, औपचारिक बैठकों के लिए विदेश यात्रा करने की आवश्यकता है.”

अब विदेश यात्रा करने वाले भारतियों को लगेगा बूस्टर डोज? स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात!

यह भी पढ़े – Indore News: इंस्पेक्टर ने ऑटो चालक को दिखाया वर्दी का रौब, रोड पर मारे थप्पड़

देश में कोरोना और ओमिक्रान का खात्मा करने के लिए बूस्टर डोज लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है और इसे लगाने का काम 10 जनवरी से शुरू हो गया है। डोज लगाने के लिए किसी तरह से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने विस्तृत गाइडलाइन का भी ऐलान कर दिया था। अच्छी खबर ये है कि पहले की तरह इस बार कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना होगा। ऐसे में जिन्हें भी ये डोज लगवाना है वो सीधा टीका लगवाने जा सकते हैं।