9 अक्टूबर को भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा का निधन हो गया। इतनी महान शख्सियत के निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियों तक रतन टाटा को हर कोई अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है। बॉलीवुड का ये अभिनेता रतन टाटा के सबसे करीबी था।
दरअसल, ‘महाभारत’ के शकुनी मामा यानी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गुफी पेंटल रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्त थे। गुफी के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया की कि ‘तुम्हारी बहुत याद आएगी’। हमने जो साथ में पल बिताए उसके लिए धन्यवाद!। अब फैंस के भी रिएक्शन्स गुफी के इस पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं। हर कोई रतन टाटा के यूं जाने से काफी दुखी है। हालाँकि अब गुफी भी इस दुनिया में नहीं हैं।
पिछले साल जून में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गुफी पेंटल ने रतन टाटा से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया था। अपनी और रतन टाटा की गहरी दोस्ती के बारे में गुफी ने वीडियो में बात की थी। । गुफी पेंटल ने बताया था कि ‘साल 1960 के दशक में जब वो जमशेदपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तब उनकी रतन टाटा के साथ दोस्ती शुरू हुई।
उन्होंने कहा, ‘उस समय रतन टाटा अमेरिका से पढ़ाई के बाद लौटे थे और मुझसे कुछ साल बड़े थे। वो कमरा नंबर 21 में रहते थे और एक बहुत ही शालीन व्यक्ति थे। एक सम्मानित परिवार से आने के चलते, मुझे गर्व महसूस होता है कि मैं उनका दोस्त हूं।’