MP News: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाया MP में ठंड का कहर, तीन दिन में और गिरेगा तापमान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 6, 2021

भोपाल: हाल फ़िलहाल में देशभर में कई राज्यों का मौसम स्थिर नहीं हैं. हवाओं का रुख बदलने से उत्तर भारत की ओर आ रही ठंडी हवाओं ने पुरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तापमान गिरा दिया है. हालांकि पूर्वी हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट नहीं हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 9 नवंबर को एक विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने के आसार हैं.

यह भी पढ़े – देशभर में मौसम ने ली करवट, 16 राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अधिकारी पीके साहा ने बताया कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ गया है. इसके प्रभाव से हरियाणा और उसके आसपास बना चक्रवात भी समाप्त हो गया है. इससे हवाओं का रुख उत्तरी होने लगा है. इसके चलते वातावरण में सिहरन बढ़ गई है. रात के तापमान में भी गिरावट हो रही है.