Corona की लहर नहीं, ‘सुनामी’ आई हैं फिलीपींस में, एक दिन में आये रिकॉर्डतोड़ मामले

Piru lal kumbhkaar
Published on:
कोरोना(corona) की तीसरी लहर पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहीं हैं। अब सरकारी न्यूज़ एजेंसी यूनीवार्ता के हवाले से खबर हैं कि फिलीपींस में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किये गए। इस दिन यहां कोरोना के 26 हजार 458 नए मामले दर्ज किये गये हैं, जो संक्रमण के दैनिक मामलों के हिसाब से एक रिकॉर्ड है।

MUST READ: एशेज टेस्ट मैच: ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने लगाए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक

वंही यहां इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 29 लाख 36 हजार 875 हो गयी है। इससे पहले यहां 11 सितंबर 2021 को 26 हजार 303 संक्रमण के नए मामले दर्ज किये गये थे।