दिल्ली में अभी लॉकडाउन नहीं, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान

Ayushi
Published on:
Arvind Kejriwal

देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। ऐसे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में खुद सीएम कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके बाद आज उन्होंने कोरोना को मात दी है। बता दे, कोरोना तो ठीक है लेकिन इसका नया वेरिएंट भी तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है। जिसको देखते हुए दिल्ली में नाईट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू का भी ऐलान किया गया।

वहीं अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी हमारी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने के लिए अपील भी की है। उन्होंने इसके अलावा कहा है कि कल डीडीएमए की वापस से मीटिंग है। इस मेटिंग में विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा लिया जाएगा। अभी हमें केंद्र से भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

बता दे, आगे सीएम ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के मामले ज्यादा ही तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए ये एक चिंता का विषय है। लेकिन इसको लेकर घबराने की बात नहीं है। क्योंकि पहले के मुकाबले इस बार इस वायरस से लोगों की मौत कम हो रही है। वहीं घर पर रह कर ही लोग खुद को आइसोलेट कर रहे हैं। और जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।