नितीश कुमार ने PM मोदी से कही बड़ी बात, कहा- ‘इधर-उधर जो थोड़ा जीत गया है न…’

Share on:

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सबकी निगाहें दो ‘एन’- नीतीश और नायडू के रुख पर टिकी थीं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता एनडीए में बने रहने की बात कर रहे थे।

अब नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी की मौजूदगी में इस बात को दोहराया है। एनडीए का नेता चुनने के लिए हुई बैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा।

शुक्रवार (7 जून) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए दल का नेता चुन लिया गया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपने देश की बहुत सेवा की, लेकिन देश की जनता इसे पहचान नहीं पाई।

आपको बहुत कम बहुमत दिया गया। यह सुनकर नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। सहगला के जरिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार सभी को कहीं न कहीं सफलता मिली। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर देश का हर तरह से विकास करना है तो यह मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।