कोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस ! ICMR के DG ने बताया कैसे करें बचाव

Share on:

Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोझिकोड जिले में निगाह वायरस से संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि की गई है और कुल मामलों की संख्या अब तक छह बताई जा रही है। निपाह वायरस की वजह से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं इसके बाद कुछ इलाकों में लॉकडाउन जैसी पाबंदी भी लगाई गई है। ICMR में इस बात का खुलासा किया कि कोरोना की तुलना में निपाह वायरस कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए सभी का सतर्क रहना जरूरी है।

ICMR ने दी ये जानकारी

ICMR के डीजी डॉक्टर राजीव बहल ने बताया कि इस वायरस को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जहां कोरोना मामले में मृत्यु दर 2 से 3% थी वही निपाह वायरस में 40 से 70% है। ICMR ने इसके संक्रमण और फैलाव को रोकने के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी किए हैं जिसका पालन करना हर एक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है।

 

जानें क्या हैं निपाह वायरस के लक्षण

निपाह वायरस के लक्षण में तेज बुखार का आना शामिल है। अगर व्यक्ति को निपाह वायरस है तो उसके दिमाग में सूजन हो सकती है, तेज सिर दर्द हो सकता है, सांस लेने में परेशानी हो सकती है, खांसी और गला खराब हो सकता है। साथ ही साथ दस्त, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द और गंभीर कमजोरी के लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। आपको बता दें, यह वायरस खाने पीने के जरिए भी इंसानों से इंसानों में फैल सकता है।

कैसे करें इस वायरस से बचाव

हालांकि अभी तक निपाह वायरस का कोई ठोस इलाज नहीं आया है ना ही इसकी कोई वैक्सीन बनी है। इसलिए दी गई गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतनी होगी। जैसे कि खुद को साफ सुथरा रखें, बार-बार हाथ धोएं। इसके अलावा जमीन या पेड़ से गिरे किसी भी फल को न खाए। किसी भी व्यक्ति का झूठा खाने से बचें। यह वाइरस जानवरों से इंसान में फैला है और इस कारण चमगादड़ और सूअर के संपर्क में आने से बचें।