Nia Sharma इस एक्टर को कर रही हैं डेट, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Pinal Patidar
Published on:

‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘नागिन 4’ जैसे शो से पॉपुलर होने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. निया आए दिन अपना नया अवतार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में निया का लेटेस्ट सॉन्ग ‘पैसा पैसा’ रिलीज़ होने जा रहा हैं. जिसके प्रमोशन के लिए वो काफी व्यस्त हैं, इस गाने के सिलसिले में आरजे सिद्धार्थ कन्नन (RJ Siddhartha Kannan) ने निया शर्मा (Nia Sharma) का इंटरव्यू लिया जिसमे उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग कैरियर और अपनी लव लाइफ के बारे में बताया. निया ने राहुल सुधीर (Rahul Sudhir) के साथ अपने रिश्तें को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया की वो राहुल को पसंद करती थी.

Nia Sharma Calls Her Boyfriend Rrahul Sudhir a Liar? Here's Whyनिया शर्मा और राहुल सुधीर की मुलाकात ‘ट्विस्टेड’ (Twisted) वेबसिरीज़ के दौरान हुई थी. तब से दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में है. राहुल सुधीर संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं यह बिल्कुल भी नहीं कहूँगी कि मैं उन्हें नहीं जानती। वो मेरे दोस्त की तरह हैं और मुझे पसंद भी थे. एक समय में हम अच्छे दोस्त भी हुआ करते थे. लेकिन मुझे नहीं पता की हमारे रिश्तें को लेकर ऐसी अफवाहें क्यों फ़ैल रही हैं. हमारे बिच किसी भी तरह का कोई लव सीन नहीं हैं.

Read More : Sapna Choudhary के इस गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, लगाए जबरदस्त ठुमके

Trending News: Nia Sharma is longing for work and money, said- I am still a beggar - Hot News Updatesबता दें कि निया शर्मा टीवी की दुनिया की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं. लेकिन उन्होंने ये दिन देखने के लिए कई पापड़ बेले थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में वह पीजी में रहती थीं, लेकिन वहां का उनका अनुभव बेहद खराब साबित हुआ था। इसके साथ ही निया ने बताया कि जब उन्हें धीरे-धीरे सफलता मिलने लगी तो उनके भाई ने उन्हें सबसे पहले अपने लिए घर खरीदने की सलाह दी थी।

Read More : बाथरूम के mirror के सामने tejasswi prakash ने दिखाया बोल्ड अंदाज, शेयर की हॉट तस्वीरें