मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से अधिक ठिकानों पर हो रही तलाशी

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश के 6 राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में 100 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। जानकारी मिली है कि गैंगस्टर्स और खालिस्तानी नेटवर्क पर दर्ज 5 मामलों में एजेंसी ये ताबड़तोड़ छापेमारी करी रही है।

बताया जा रहा है कि, एजेंसी आतंकवाद, नारकोटिक्स, तस्करों, गैंगस्टरों के मामलों में छापेमारी कर रही है। देश भर में हुई NIA की इस रेड का मकसद आतंकी-ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क को तोड़ना है। अभी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में छापेमारी चल रही है।

Also Read –

एजेंसी ने राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर बुधवार तड़के छापेमारी की। बताया गया कि एनआईए ने गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर भी छापा मारा है। पिछले साल एनआईए द्वारा दर्ज तीन अलग-अलग मामलों के संबंध में छापेमारी की यह कार्रवाई की जा रही है। एनआईए को आशंका है कि आतंकी संगठन देश में एक बार फिर से अपनी जड़ें जमाना चाहते हैं। बता दें कि, पिछली छापेमारी के दौरान एनआईए ने 70 से अधिक मोबाइल जब्त किए थे।