इंदौर : प्लास्टिक को लेकर आज से लागू हुआ नया नियम, उलंघन करने पर भरना होगा चालान

Suruchi
Published on:

इंदौर : नगर निगम आज से प्लास्टिक प्रतिबंध करने के बावजूद जो लोग उपयोग कर रहे हैं। उन व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू करेगा। 1 जुलाई से इंदौर में इसका सख्ती से पालन कराना था, लेकिन चुनाव होने के कारण अफसरों ने टाल दिया था। आज से हर जोन अफसरों को कहा गया कि प्लास्टिक का पूर्ण प्रतिबंध लागू करते हुए जो व्यापारी इसका उपयोग अभी भी कर रहे हैं, उनके चालन बनाया जाए।

Read More : देवशयनी एकादशी: भगवान विष्णु चार माह तक रहेंगे योग निद्रा में, मांगलिक कार्यों पर रहेगा विराम

किराना दुकान से लेकर जनरल स्टोर, दवाई की दुकान, बेकरी शॉप जैसी दुकानों पर जाकर टीम चेक करेगी। चॉकलेट बेचने वालों के यहां भी कार्रवाई होगी। प्लास्टिक को लेकर नए निगम प्लानिंग कर रहा है कि पूरे देश में नंबर वन आए। इसीलिए अब समझाइस की बजाय सीधे चालानी कार्रवाई की जाएगी। कम से कम दस हजार का फाइन करने के लिए कहा गया है। ज्यादा प्लास्टिक मिलने पर पचास हजार से एक लाख तक के चालन भी बनेंगे।