इंदौर में नए Corona मरीज के साथ ही घटे, सैंपल भी हुए कम

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ महानगर इंदौर में अक्टूबर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या घट रही है, इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम होता हुआ नजर आ रहा है. जी हां, आपको बता दे कि 1,797 टेस्ट ही आये इसमें सबसे कम 680 ही अक्टूबर के 19 दिनों मे 7,456 पाजीटिव और 89 मौतें इंदौर में 19अक्टूबर को 3और मौत सहित 662 की मृत्यु का आँकड़ा सामने आया है.

साथ ही आपको बता दे कि 32,030 मरीजों में से 27,826 ठीक,आज 123डिस्चार्ज, 148पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जोडे गए, लगातार 34 वें दिन
ऐसा हुआ है, अब तक 10,840 पुराने डिस्चार्ज मिलान किये, जो इन्हीं दिनों डिस्चार्ज(5,518) से लगभग दुगने है.

1797 टेस्ट में से 1,561नेगेटिव, इस समय 3,542 पाजीटिव आज मात्र 680 सैंपल ही लिए, 81,799 रैपिड एंटीजन सैंपल याने आज 1,050 रैपिड एंटीजन सैंपल ही, 20अक्टूबर को नये पाजीटिव कम ही रहेंगे, इंदौर में अब तक 3,53,852 टेस्ट, जबलपुर में 12,259 मे से 11,216ठीक,आज 58 डिस्चार्ज ,इस समय 849पाजीटिव,आज 1,624 सैंपल लिए म.प्र.मे एक लाख साठ हजार से अधिक कुल पाजीटिव, 1,44817 ठीक, 2,779 की मृत्यु का आंकड़ा सामने आया है.