शिशिर सोमानी
दिल्ली : अब लोकल पत्रकारों को एक और प्लेटफार्म मिलने की उम्मीद है। जल्द ही देश का प्रतिष्ठित मीडिया समूह ‘नेटवर्क18’ (Network 18) ‘लोकल 18’ (Local18) की शुरुआत कर रहा है। लोकल 18 पूरी तरह से हाइपर लोकल होगा। ये प्लेटफार्म जिला स्तर तक काम करेगा। देश के 750 से ज्यादा जिलों तक पहुँचने का ये प्रयास है। ’नेटवर्क18 ’ के सीईओ अविनाश कौल ने कहा कि इसके तहत स्थानीय जिला समाचारों को एक केंद्र पर लाया जाएगा।
Read More : Rajasthan में फिर मचा बवाल, जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में बढ़ा तनाव
कौल ने कहा – “हमारे पास 15 भाषाओं में लगभग हर राज्य में 21 न्यूज चैनल्स के साथ सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क है। अब हम लोकल18 को लेकर डिजिटल पर काम कर रहे हैं। यह विशुद्ध रूप से हाइपर लोकल है, जहां पर आपको एक जगह पर प्रत्येक जिले की खबरें मिलेंगी।”कौल के अनुसार, भारत में 739 जिले हैं और ऐसा कोई कारण नहीं है कि सभी को इस बात को जानने की रुचि है कि राष्ट्रीय स्तर पर क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग तो यह जानना चाहते हैं कि उनके आसपास यानी जिला स्तर पर क्या चल रहा है