लोकमाता देवी अहिल्याबाई की नगरी में दो दिनों से चल रहे राष्ट्रीय चिंतन वर्ग के समापन के पूर्व देश भर के 28 प्रांतों से आए प्रतिनिधियों ने सुबह राजवाड़ा चौक इंदौर जाकर जनजागरण रैली निकाली और माँ अहिल्याबाई की 300वीं जयंती मनाते हुए राजवाड़ा स्थित देवी की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़कर उनके समक्ष कैलाश मानसरोवर तीर्थ की मुक्ति का संकल्प लिया। रैली में कार्यकर्ताओं ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार, भारत तिब्बत मित्रता एवं चीन मानवता का दुर्लभ है जैसे नारों की तख्तियां हाथ में लिए हुए थे । बैठक का समापन श्रीजी वाटिका सभागृह में हुआ समापन के अवसर पर पूर्व सांसद एवं भाजपा आलोट के विधायक चिंतामणि मालवीय ने तिब्बत की स्वतंत्रता विश्व शांति व विश्व बंधुत्व के लिए आवश्यक है इस विषय पर तथ्यात्मक विश्लेषण के साथ विषय रखा।मंच का संचालन भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश रत्नपारखी ने किया। महामंत्री राजो मालवीय ने आगामी सावन मास में मानसरोवर की मुक्ति हेतु महा संकल्प अभियान देश भर में चलाने हेतु योजना पर चर्चा की और जिला अध्यक्ष प्रिन्सपाल टोंग्या ने आए हुए अतिथियों के पुष्पों से स्वागत किया व इस अवसर पर देशभर से आए प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बैठक सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु प्रांत के शिवेंद्र तिवारी , निर्माण सोलंकी, इंदौर जिला अध्यक्ष प्रिन्सपाल टोंग्या, मनोज जोशी , संगीता पाटोदी , राजाभाऊ बधाने , आरती जायसवाल , देवेंद्र सोनोने , अनीता कटारिया और श्रीमती सुरुयु बाघमारे का मंच पर सम्मान किया गया आभार प्रदर्शपि भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रांत अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने किया।
भारत तिब्बत समन्वय संघ राष्ट्रीय चिंतन वर्ग का समापन, कार्यकर्ताओं ने किया चीनी वस्तुओं का बहिस्कार
Shivani Rathore
Published on: