दाऊद के गढ़ पर NCB का छापा, मेगा ऑपरेशन, 60 करोड़ की ड्रग्स, 69 लाख की करेंसी जब्त

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 29, 2024

NCB की टीम उस पहाड़ी में दाखिल हुई जहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर पला-बढ़ा था। एनसीबी की टीम ने पहाड़ों में मेगा ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में 60 करोड़ रुपये का ड्रग स्टॉक जब्त किया गया है। इस ऑपरेशन में एनसीबी के अधिकारियों ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के साथ और कौन लोग हैं, वे कैसे और किससे ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे? यह जानकारी अभी जांच से सामने आएगी।

खास बात यह है कि यह ऑपरेशन पिछले कई दिनों से एनसीबी की टीम ने शुरू किया था। अब उनका ऑपरेशन सफल हो गया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर अमित घावटे ने इस कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

नागपाड़ा और डोंगरी इलाका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का गढ़ माना जाता था। खुलासा हुआ है कि उनके पूर्व गढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराध अभी भी चल रहे हैं। लेकिन एनसीबी अधिकारियों ने हाल ही में इलाके में घुसकर 60 करोड़ रुपये की 31 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है. इस मामले में ड्रग अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी मुशर्रफ जेके ड्रग तस्करी का रैकेट चला रहा था। इस आरोपी के पास 10 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स मिली थी।

जब उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई तो नौशीन नाम की महिला के कमरे से 10.5 किलो मेफेड्रोन जब्त किया गया. जब उसे हिरासत में लिया गया और उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पूछताछ की गई, तो एनसीबी 11 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ सैफ नाम के आरोपी को पकड़ने में सफल रही।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने क्या कहा?

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर अमित घावटे ने बताया, “ऑपरेशन 26 जून की शाम को हुआ। इस ऑपरेशन में 31.5 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त किया गया. 69 लाख रुपये की नकद राशि भी जब्त की गई. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह ऑपरेशन डोंगरी और नागपाड़ा इलाके में चलाया गया. इस ऑपरेशन में जब्त की गई दवाओं की कीमत 60 करोड़ रुपये है।

“यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था। ये दोनों इलाके संवेदनशील हैं। वहां कार्रवाई करने में अक्सर दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा इलाके में भारी बारिश भी हो रही थी। लेकिन फिर भी हम कोशिश करते रहे। यह एक दीर्घकालिक प्रयास था. इस कड़ी मेहनत का फल मिला”, अमित घावटे ने कहा। “हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। यह कहना मुश्किल है कि यह मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा है या नहीं।