Indore News : जलप्रदाय के साथ ही गंदे पानी की समस्या का निराकरण समय सीमा में करे- आयुक्त

Share on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नर्मदा जलप्रदाय के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, उपयंत्री, निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नर्मदा जलप्रदाय की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि पाईप लाईन कार्यो के साथ ही रोड रोस्टोरेशन का कार्य भी उसी समय किया जावे, ताकि नागरिको को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, जहां पर भी पूर्व से पाईप लाईन है अथवा एल एंड टी कंपनी द्वारा पेयजल पाईप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है या किया जाना प्रस्तावित हो, वहां पर पृथक से नवीन पाईप लाईन डालने का कार्य नही किया जावे।

किसी ठेकेदार द्वारा कार्य समय सीमा में नही किया जाता है तो या कार्य मानक स्तर का नही होता होता है तो उसके विरूद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए, अनुबंध निरस्त किया जावे। कार्य कराते समय सुरक्षा मानको को विशेष ध्यान रखा जावे, सभी सुरक्षा के उपकरण झोन पर उपलब्ध रहे, खुदाई करते वक्त तथा खुदाई के पश्चात सुरक्षा हेतु चारो ओर बेरिकेटिंग अनिवार्य रूप से कि जावे।

आयुक्त सुश्री पाल ने निर्देशित किया कि सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य अधिकारी नागरिको व जनप्रतिनिधियो को फोन अवश्य उठावे तथा उनके द्वारा बताई गई समस्या का निराकरण करे, यदि समस्या स्वंय के स्तर से निराकृत नही हो सकती हो तो अपर आयुक्त को अवगत करावे। जलप्रदाय से संबंधित सीएम हेल्प लाईन व मेयर हेल्प लाईन की शिकायतो को 3 दिवस की समय सीमा में निराकरण करे, पीएचई के सहायक यंत्री व उपयंत्रियों द्वारा जलप्रदाय से संबंधित समस्या व गंदे पानी की समस्या का समय पर निराकरण नही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए, समय सीमा में शिकायत का निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये।