नरेंद्र सलूजा ने CM शिवराज पर कसा तंज, ट्वीट कर कहीं ये बात

Pinal Patidar
Updated on:
narendra saluja

हाल ही में भोपाल (Bhopal) के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) में आग लगने की घटना हुई थी। जिसे लेकर नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने CM शिवराज (CM Shivraj) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है और कहा, ”शिवराज जी, आप कह रहे है कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल हादसे के बाद आपका मन-आत्मा व्यथित है। हर हादसे की तरह आप इस हादसे के बाद भी रात भर सो नही पाए। आप मौक़े पर जाना चाहते थे, लेकिन आपको बचाव कार्य प्रभावित होंगे, कह कर रोक दिया गया। शिवराज जी, हादसा 8 नवंबर को रात 8 बजे हुआ।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1458297561123459072

38 घंटे बीत चुके है। बचाव कार्य तो 2 घंटे में ही हो चुके थे। जिस समय हादसा हुआ। आप जीत की बधाइयाँ ले रहे थे, मंत्रियो के साथ डिनर में व्यस्त थे। अगले दिन भी आप जीत की मिठाइयाँ वल्लभ भवन में खा रहे थे, केबिनेट की मीटिंग ले रहे थे, आरएसएस से जुड़े नेता की किताब का विमोचन कर रहे थे। आप तो श्यामला हिल्स की छत पर खड़े हो जाते तो आपको हमिदिया अस्पताल दिख जाता लेकिन आप चंद दूरी पर स्थित अस्पताल दो दिन तक नही पहुँचे पाये?

ये भी पढ़े : MP News : BJP के प्रदेश कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा रहे शामिल

आप ख़ुद को बच्चों का मामा कहते हो, ये कैसी आपकी संवेदनशीलता ?
आप तो ठीक आपकी पार्टी के अन्य बड़े नेताओ ने कौनसा अस्पताल जाकर झांका..?

इसके पीछे कारण यह है कि मासूमों की मौत का आँकड़ा बड़ा है, आपकी सरकार उसे मोदीजी के आगमन तक छुपाना चाहती है। मौत के आँकड़े धीरे-धीरे अन्य बीमारियों से मौत बताकर जारी किये जायेंगे। क्योंकि आपको 15 नव. को जश्न मनाना है। इस घटना से एक बार फिर आपकी संवेदनशीलता की असलियत सामने आ चुकी है।