लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। चुनाव परिणामों के बाद एनडीए के संसदीय दलों की बैठक हुई, जहां पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया। वही इसके बाद सरकार में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व ना होने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हमला बोला है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, सिर्फ भाजपा ही नहीं, राजग मुस्लिम मुक्त, ईसाई मुक्त, बौद्ध मुक्त, सिख मुक्त है, फिर भी सरकार 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करेगी।उमर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा। उमर की प्रतिक्रिया एक रिपोर्ट पर थी, जिसमें कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विभिन्न अन्य दलों से चुने गए सांसद जो एनडीए का हिस्सा हैं, हिंदू थे।
उन्होंने कहा कि आजाद का वहां न होना व्यापक मुस्लिम समुदाय के लिए क्षति है, विशेषकर इस समय जब मुसलमान भाजपा की ओर से इस तरह के क्रूर हमले का सामना कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हर दिन कोई न कोई हमला होता रहता है, चाहे वह मंगल सूत्र का मुद्दा हो, देश के संसाधनों के बंटवारे का मुद्दा हो, बाबरी मस्जिद को लेकर बात हो या फिर राम मंदिर पर ताला लगाने की बात हो और अब ताजा हमला यह है कि मुसलमान राम मंदिर को गिरा देंगे।