पंजाबी दिवंगत मसहूर सिंगर सिद्धू मुसेवाला के पिता पर मौत मंजरा रही हैं। उनके बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा बयान दिया है कि गैगस्टर मुझे कभी भी गोली मार सकते हैं। आखिर दोषियों को जेल में क्यों रखा जाता है। क्या पुलिस उनकी सुरक्षा कर रही हैं। अब मैं लॉरेंस बिश्नाई की आंखों में खटक रहा हूं। उनको जेल में भी हथियार मुहैय्या हो जाते हैं। ऐसे तमाम बते कही हैं मुसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने।
हत्या करने के लिए पैंसे कहा से आए
बलकौर ने अपने बयान में कहा कि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेलों में बैठे हुए कुख्यात गैंगस्टरों ने हथियारों का प्रबंध करने के लिए करोड़ों रुपये कैसे हासिल किए। हत्या को अंजाम देने के लिए पैसा कहां से आया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह सब मुद्दे मैं अपनी जान जोखिम में डाल कर उठा रहा हूं। मेरे बेटे के कत्ल के केस में छोटे-छोटे गुर्गों को गिरफ्तार करने से कुछ नहीं होगा। उन्हें जेल में रखने के बाद भी वे वहां बैठकर कर पंजाब के युवाओं को मरवाने की साजिशें करेंगे।
Also Read : Jubin Nautiyal: सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी ट्रेंड पर जुबिन नौटियाल ने फेन्स से क्या कहा?
सात पंजाबी क्राइम करने के लिए तैयार
उन्होंने आगे कहा, पंजाब के हालात ऐसे हैं कि मैं ही अगर एक आवाज लगाऊं तो सात पंजाबी क्राइम करने के लिए तैयार हो जाएंगे। बाद में पुलिस उन पर पर्चा देकर उन्हें जेल में डाल देगी और उनके बयान दर्ज कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्चे दर्ज करने के बाद कुछ नहीं हो रहा है। सौ-सौ पर्चे दर्ज करने के बाद पुलिस चाहती क्या है और जेलों में सुरक्षा देकर गैंगस्टरों को क्यों रखा जाता है।
सुरक्षा पर उठाए सवाल
सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने के मामले में भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि किसके कहने पर उनके बेटे की सुरक्षा वापस ली गई थी। गैंगस्टरों को उन्होंने दाउद की पनीरी बताते हुए कहा कि ये एक दिन सरकारों के गले ही पड़ेंगे। बलकौर सिंह दिल्ली पुलिस द्वारा की गई छानबीन पर संतोष जताया है और गिरफ्तारियों में सहयोग करने के लिए आभार जताया है।