दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर Antilia में रहता है Mukesh Ambani का परिवार, अंदर से देखें एंटीलिया की खूबसूरती

Share on:

Mukesh Ambani Antilia House: देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने व्यापार के साथ ही अपने घर एंटीलिया (antilia house price) को लेकर हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं, जो कि दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। जिसमें अंबानी परिवार राजा महाराजाओ जैसे जिंदगी जीते हैं। अंबानी परिवार के पास हर सभी चीज काफी ज्यादा आलीशान है।

9 lifts in Antilia

एंटीलिया दिखने में जितना ज्यादा खूबसूरत है इतनी ही इस घर की सिक्योरिटी है। माया नगरी मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया 4,532 वर्ग फीट में फैला हुआ है। बता दें कि बकिंघम पैलेस (buckingham palace) के बाद मुकेश अंबानी का घर दुनिया का सबसे मूल्यवान घर है।

 Antilia constructed in 2 years

जानकारी के लिए बता दें कि एंटिया नाम फैंटम आइलैंड के नाम पर रखा गया है, जोकि अटलांटिक महासागर में है। जितना बड़ा मुकेश अंबानी का यह घर है उतने ही लोग इस घर में काम करते हैं, बता दें कि 600 सदस्यों का स्टाफ 24 घंटे घर में मौजूद रहता है। इस घर में तमाम फैसिलिटी मौजूद है जिसे बनाने के लिए 2 साल का समय लगा था।

Also Read: Katrina Kaif जल्द दे सकती है गुड न्यूज़, इन तस्वीरों ने किया खुलासा, विक्की कौशल और सासु मां के साथ पहुंची मंदिर

World's second expensive house

एंटीलिया में कार पार्किंग ही 6 मिल जाती है। इस घर में बड़े-बड़े कमरे मिल जाएंगे घर में आपको डांस स्टूडियो स्विमिंग पूल स्पा योग केंद्र ग्रेटर सब कुछ मौजूद हैं। एंटीलिया आज दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है, जानकारी के लिए बता दें कि एंटीलिया में रहने से पहले अंबानी परिवार मुंबई के सी विंड में 14 मंजिल पर रहता था।

Value of Antilia

इस घर की बात की जाए तो इसे ऑस्ट्रेलियाई आधारित कंस्ट्रक्शन कंपनी लीटन होल्डिंग्स (liton holdings) के साथ डिजाइन किया गया है, वहीं रिपोर्ट के अनुसार इस घर को बनाने के लिए 6,000 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया है। अंबानी परिवार का हर प्रोग्राम काफी ज्यादा आलीशान होता है जिसमें बड़े राजनेता से लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी मौजूद रहती हैं। एंटीलिया का दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

Also Read: CM शिवराज की नई शराब नीति को मिला संतों का साथ, कहा- ये कदम देश को मजबूत बनाने में मदद करेगा