MPPSC Exam 2022 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने विलोपित किया विवादित प्रश्न

Suruchi
Published on:
MPPSC

इंदौर : राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 दिनांक 19 जून 2022 को आयोजित की गई। परीक्षा के द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य अभिरूचि परीक्षण सेट -“ए” के प्रश्न क्रमांक 48, सेट “बी” के प्रश्न क्रमांक-11, सेट “सी” के प्रश्न क्रमांक 36 तथा सेट “डी” के प्रश्न क्रमांक-31 में निहित प्रश्न सामग्री से आयोग सहमत नही है। परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताया गया है कि आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान में लेते हुए उक्त प्रश्न को द्वितीय प्रश्न-पत्र से विलोपित किया गया है। तद्नुसार परीक्षा संबंधी अग्रेत्तर अनुशासनात्मक कठोर कार्यवाही गोपनीय रूप से की जा रही है।