MPPEB : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, इतने हजार पदों निकली है भर्ती, जानें अपडेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 8, 2022

एमपीपीईबी के कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जो उनकी चिंता को बढ़ा सकती है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सितंबर से नवंबर महीने तक के बीच परीक्षा के आयोजन किये जाने हैं। हालांकि अब इन परीक्षाओं में एक बार फिर से देरी हो सकती है। दरअसल 3 करोड़ से अधिक रुपए का भुगतान नहीं होने पर निजी कॉलेजों द्वारा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के परीक्षा को आयोजित करने से इंकार कर दिया है। ऐसे में एक बार फिर से 15 से 17 हजार भर्तियां में उम्मीदवारों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि इस साल अगले 3 महीने में मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कुल 9 से 12 परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके साथ ही 15 से 17 हजार पदों पर भर्ती होनी है।

Also Read – राजधानी शताब्दी में चाय नाश्ता होगा सस्ता, चार्ज घटाने की तैयारी में रेलवे सर्विस

हालाकि MPPEB ने एग्जाम कराने का काम एडी क्यूटी एजेंसी को दिया था। वही एजेंसी द्वारा इस काम को साईं एजुकेयर प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था। जिसमें एजेंसी ने भोपाल के 29 सहित पूरे एमपी के 120 कॉलेजों के साथ MPPEB भी परीक्षा आयोजित करने के लिए टाइअप किया। हालांकि इसके बाद दिसंबर 2021 जनवरी 2022 में MPPEB द्वारा कांस्टेबल रिक्रूटमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन भुगतान भी सिर्फ एजेंसी ने 25% राशि का किया था और 3 करोड़ टोटल का भुगतान नहीं होने की वजह से मामला अधर में लटक गया।अब इस मामले में एसोसिएशन ऑफ टेक्निकल एवं प्रोफेशनल कॉलेज के चेयरमैन केसी जैन का कहना है कि बीते साल दिसंबर और जनवरी फरवरी तक निजी कॉलेजों ने एग्जाम करे लेकिन उन्हें करोड़ों रुपए का भुगतान नहीं किया गया है और तीन करोड़ रुपए अभी बकाया है। निजी कॉलेज जब भी बकाए की मांग करते हैं तो एजेंसी MPPEB का नाम लेती है और एमपीपीईबी का कहना है कि उन्होंने एजेंसी को भुगतान कर दिया है। ऐसे में एसोसिएशन ऑफ टेक्निकल एवं प्रोफेशनल कॉलेज का साफ कहना है कि यदि उन्हें बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो वह कोई भी परीक्षा नहीं करवा पाएंगे।हालांकि निजी कॉलेज एजेंसी और एमपीपीईबी के बीच फंसा यह मामला छात्रों के भविष्य के साथ बेहद बड़ा खिलवाड़ माना जा रहा है। सितंबर से नवंबर महीने तक में 11 परीक्षाओं का आयोजन होना है। जिसमें समूह 4 सहायक ग्रेड 3 स्टेनो टाइपिस्ट स्टेनोग्राफर डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए सितंबर 2022 में एमपीपीईबी ने परीक्षा आयोजन करने की तिथि तय की है। इसके अलावा कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है।