MP Weather: प्रदेश में भीषण गर्मी ने किया सबका हाल बेहाल, हिटवेव दिखाएगी अपना असर, इन जिलों में बढ़ेगा तापमान

Share on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में कई शहर आग की तरह जल रहे है। खरगोन में तो शनिवार दिन का टेंपरेचर 46 डिग्री के पार पहुंच गया हैं। अन्य जिले की बात करें तो ग्वालियर, खरगोन, धार, गुना, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, दमोह और खजुराहो में टेंपरेचर 44 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के द्वारा जारी अनुमान की बात करें तो आज रतलाम, धार, शाजापुर और आगर में हीट वेव चलेगी।

Rajasthan ka mausam 30 april 2022 : राजस्थान में अप्रैल में ही टूटे गर्मी के सारे रिकॉर्ड, जानिए आने वाले दिनों में कितना बढ़ेगा पारा

मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपने तीखें तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 30 से ज्यादा जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 14 और 16 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की भी आशंका बनी हुई है।

Also Read –    Gas Connection: आम लोगों को बड़ी राहत, CNG, PNG गैस कनेक्शन को लेकर आया बड़ा Update, करना होगा बस ये काम

खरगोन में आसमान से बरसी आग

कल शनिवार को देश में सर्वाधिक गर्म MP का खरगोन रहा। यहां 46 से ज्यादा टेंपरेचर दर्ज किया गया। इसके बाद राजस्थान के जैसलमेर में 46 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ। इसके बाद बाड़मेर, अकोला, चुरू, कोटा, बीकानेर, झांसी, फलोदी और जलगांव में हद से ज्यादा तपिश रही। 45 से 45. 7 डिग्री तक टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।

temperature rises again in bihar weather people are suffering due to humidity asj | बिहार के मौसम में फिर चढ़ा पारा, बारिश थमते ही उमस और गर्मी से लोग बेहाल

शनिवार को ग्वालियर में भी टेंपरेचर 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल में 2 डिग्री की वृद्धि के साथ टेंपरेचर 43.2 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर में 42.7 और जबलपुर में टेंपरेचर 41.1 डिग्री रहा। दो दर्जन से भी सर्वाधिक शहरों में टेंपरेचर 40 डिग्री रहा है।

जबलपुर, खजुराहो में पारा 44 ड‍िग्री पहुंचा

hot weather and heat waves in madhya pradesh several districts - मध्य प्रदेश में गर्मी ढा रही सितम, खूब चली हीट वेव, अगले कुछ दिन आपके शहर ऐसा रहेगा हाल

धार जिले में 44.7 डिग्री, ग्वालियर में 44.5, रतलाम में 44.2, भोपाल में 43.2, गुना में 44.4, इंदौर में 42.7, खंडवा में 13.1, रायसेन में 42, शिवपुरी में 42, उज्जैन में 42, दमोह में 44, जबलपुर में 41.1, खजुराहो में 44, नौगांव में 42, सागर में 43.4, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम टेंपरेचर दर्ज हुआ है। उधर, न्यूनतम टेंपरेचर की बात की जाए तो न्यूनतम टेंपरेचर तेजी से ऊपर चढ़ते हुए सागर जिले में 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राज्य के सभी शहरों का न्यूनतम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।