MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक उलटफेर भी देखने को मिल रहे हैं, जहां एक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई दिग्गज नेता अपनी पार्टियों से लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में हमेशा से मजबूत मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव से पहले काफी टूटती हुई नजर आ रही है।
आपको बता दें कि अब तक भारतीय जनता पार्टी से कई कद्दावर नेता इस्तीफा दे चुके हैं और कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। अब एक और बीजेपी के लिए काफी झटके वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन करने वाले राकेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
राकेश गुप्ता सिंधिया के कट्टर समर्थक में से एक माने जाते रहे हैं लेकिन उनका अचानक इस तरह से इस्तीफा देना पार्टी के लिए काफी बड़ा नुकसान है। गौरतलब है कि, सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता शिवपुरी में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। इतना ही नहीं उनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है लेकिन उन्होंने साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी को छोड़ दिया था।
लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ छोड़ दिया है ऐसे मिले काफी बड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के लिए झटका है इतना ही नहीं राकेश गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ में ज्वाइन किया। लेकिन उन्हें कुछ खास सम्मान नहीं मिल पाया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में और भी कई नेता बीजेपी छोड़ सकते हैं। सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता 26 जून को भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।