MP News : योजना अंतर्गत हितग्राहियों को शिवराज बांटेंगे राशि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 22, 2021
MP News

इंदौर (Indore News) : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे मिंटो हाल भोपाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण करेंगे। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण webcast.gov.in/mp/cmevents पर देखा जा सकेगा।

इस अवसर पर इंदौर में जिला स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न किये जायेंगे। इस दौरान हितग्राहियों को प्रतिकात्मक चेक भी दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत राशि के वितरण कार्यक्रम को लिंक के माध्यम से देखने के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर टेलीविजन/स्क्रीन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा दी गयी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।