MP News : पचमढ़ी यात्रा पर जाएगा शिवराज मंत्रिमंडल, एक बस में सवार होकर जाएंगे सभी लोग

MP News : मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ सभी मंत्री 25 मार्च को पचमढ़ी की यात्रा पर जाएंगे। सभी लोग एक ही बस में सवार होकर पंचमढ़ी जाएंगे। वहीं रास्ते में किसी ढाबे/होटल पर रुककर भोजन और स्वल्पाहार भी सीएम और मंत्री लेंगे।
Must Read : MP News : भगोरिया में विदेशियों की धूम, मांदल की थाप और बांसुटी की धुन जमकर थिरके
इन पहलुओं पर होगी चर्चा –
संबंधित खबरें -
जानकारी के मुताबिक, होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की बैठक की जाएगी। साथ ही कैबिनेट के अलग अलग मंत्री समूहों से भी सीएम चर्चा करेंगे। दरअसल, एमपी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी। सीएम और सरकार के मंत्री 25 मार्च से 27 मार्च तक पचमढ़ी में रहेंगे।